फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को महिला सफाई कर्मी ने अपने बेटों के सहयोग से सफाई नायक की पिटाई कर दी। सफाई नायक ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नगर के मोहल्ला घोड़ा नखास निवासी संविदा सफाईकर्मी शशी ने बेटों के सहयोग से संविदा सफाई नायक अहमद नवी की जमकर पिटाई कर दी। अहमद नवी एन ए के पी डिग्री कॉलेज के निकट कर्मचारियों की हाजिरी ले रहे थे। क्षेत्रीय सभासद रफी अंसारी ने बताया की सफाई कर्मी ने सफाई नायक की सरेआम चप्पलों से पिटाई की है।
सफाई कर्मी के बेटों ने भी सफाई नायक को पीटा और विभागीय कागजात फाड़ दिये है। तबादला हो जाने के बावजूद सफाई कर्मी मोहल्ला छोटा बंगसपुरा में ही कार्य कर रही थी। वह अस्वस्थ होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके। सफाई नायक अहमद नवी ने बताया के सभासद की शिकायत पर सफाई कर्मी शशी को छोटा बंगसपुरा से जटवारा जदीद काम करने को कहा गया था।
इसी बात से गुस्सायी सफाई कर्मी शशी दो बेटों के अलावा कई लोगों को लेकर आयी। शशि ने उसके साथ बदसलूकी की और मारने के लिए चप्पल उतारी और उसके लड़कों ने मेरी पिटाई की। भय के कारण उसने भागकर जान बचाई। सफाई कर्मचारी व उसके बेटों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। शहर कोतवाल वेद प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।