फतेहपुर: जिले में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है। गुरूवार भोर पहर कच्ची कोठरी गिर जाने के कारण घर के अन्दर सो रही दो नाबालिग सगी बहनों की दबकर मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबी बच्चियों को बाहर निकाला गया। जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद भी राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा। पुलिस दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर मजरे मोहम्मदपुर गौंती गांव निवासी राकेश लोधी अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। उनकी बड़ी पुत्री गुड़िया देवी (12) तथा मुस्कान देवी (03) घर के अंदर कोठरी में चारपाई पर सो रही थी।
पिता राकेश लोधी ने बताया कि आज तड़के करीब चार बजे बारिश के दौरान कोठरी की छत अचानक ढह गई। जिसके मलबे में दोनों बहनें दब गई। तेज आवाज सुनकर हम लोग घर के अंदर पहुंचे। दोनों बच्चियों को मलबे के नीचे देख पड़ोसियों से मदद की आवाज लगाई। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला गया। बच्चियों को उपचार के लिए सीएचसी हथगाम लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने दिवंगत दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।