फतेहपुर: जिले में सोमवार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। बीती रात गश्त के दौरान पुलिस टीम ने पांच अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार गिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 25 अवैध असलहा, 17 जिन्दा व 02 खोखा बरामद हुए। बताया जाता है कि यह अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरोह धार जिले के इकबाल सरदार नामक व्यक्ति से असलहे खरीद कर पश्चिमी व मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में बिक्री करता था।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के महरहा चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर आज बीती रात पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के पांच तस्करों को 25 अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अन्तर्जनपदीय गिरोह के कारनामों का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि गिरोह में किशन सिंह ऊर्फ राजवेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दहेली थाना गाजीपुर, जनपद फतेहपुर, मुनीर शाह निवासी नवाब टैंक पशु बाजार नरैनी रोड़ थाना अलीगंज जनपद बांदा, धर्मेन्द्र बाजपेई ऊर्फ अन्नू पुत्र गौरी शंकर बाजपेई निवासी इस्सर सराय डिगोसा थाना गुरूबख्श सिंह जनपद रायबरेली, संदीप सिंह पुत्र स्व. सुरेश सिंह निवासी जरिया थाना गुरूबख्श सिंह जनपद रायबरेली व कमलेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेशचन्द्र कुशवाहा निवासी गायत्री नगर सदर कोतवाली जनपद बांदा शामिल हैं। जिनके पास से 02 पिस्टल, 01 रिवाल्वर, 12 अवैध तमंचा 315 बोर , 06 अवैध कट्टा 12 बोर, 01 अद्धी 315 बोर, 01 अद्धी 12 बोर, 01 तमंचा 9 एमएम व 17 जिन्दा 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह धार जिले के इकबाल सरदार नाम के व्यक्ति से अवैध असलहों की खरीद करता था और पश्चिमी व मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में बेचता था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट व बिन्दकी थाना पुलिस की संयुक्त टीम को तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। इस टीम में कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव, एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई विपिन यादव , एसआई राम नरेश यादव, सिपाही शाहनवाज हुसैन, चन्द्रशेखर यादव, इन्द्रवीर, ईश्वरचन्द्र, अभिषेक यादव, मुलायम सिंह व स्वाट टीम में प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, एसआई विध्यवासिनी तिवारी, सिपाही राजेश सिंह, मो. जावेद, शिवेन्द्र यादव, कन्हैया लाल, पंकज सिंह, इन्द्रजीत, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा शामिल रहे। डीआईजी जोन प्रयागराज ने इस पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।