औरैया :- जनपद में आई बाढ़ से वैसे तो कई नदियों पर बने अनेक पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं , इनमें एक जुहीखा पुल भी है जो पांच नदियों के संगम पर स्थित है और तीन जनपद औरैया इटावा और जालौन के साथ-साथ बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश को जोड़ता है। बाढ़ के तेज बहाव से बहकर आया एक पैंटून पुल गत दिनों जुहीखा ब्रिज से टकरा गया था जिससे उसमें दरारें आ गई हैं ।
बताया जाता है कि बाढ़ के दौरान पीपे का स्थायी पुल बबाईन से टूटकर जुहीखा पुल से टकराया था जिससे पुल में जगह-जगह दरारें पड़ गई और रेलिंग के खंबे भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुल ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। अगर शीघ्र उसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो वह बड़े हादसे का सबब बन सकता है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan