नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूपेन्द्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में गुजरात की सतत विकास यात्रा की गति और तेज होगी।
नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर एक बधाई संदेश में कहा, ” मैं भूपेन्द्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में गुजरात की सतत विकास यात्रा की गति और तेज होगी।”
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा, “पिछले दो दशक से भाजपा लगातार गुजरात की जनता की सेवा कर रही है। मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के विकास को नई दिशा दिखाई थी, जिसे आनंदीबेन पटेल और विजय रुपाणी ने आगे बढ़ाया। रुपाणी ने पिछले 5 सालों में प्रदेश के विकास व जनता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किया।