लखनऊ: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक दल चलाने के लिए फंड की जरुरत तो होती ही है। नई पार्टी के लिए मेरे पास डोनेशन देने वालों की कमी नहीं है। मेरे चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर ही मुझे बहुत सारे लोग डोनेशन देने को तैयार थे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा, कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर बहुत सारे लोगों ने डोनेशन देने की तैयारी की। अभी नई पार्टी की घोषणा करने पर भी ऐसा ही माहौल है। नई पार्टी बनेगी तो उसका अलग एकाउंट बनाया जाएगा, जिसमें लोग अपनी इच्छा से डोनेशन दे सकेंगे।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज ट्वीट कर लोगों से अपनी पार्टी के लिए नाम मांगे और उसमें विक्रांत पांडेय सहित तीन सहयोगियों के नाम नम्बर भी दिये हैं। विक्रांत पांडेय मूलरुप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और अमिताभ ठाकुर की टीम में काम कर रहे हैं।
विक्रांत पांडेय ने कहा कि नई पार्टी बनने जा रही है, वह डोनेशन के आधार पर नहीं चलेगी। हमारे साथ जो कार्यकर्ता जुड़े हैं, वो कार्यक्रमों को कराने के लिए सक्षम है। डोनेशन की राशि जो ली जायेगी, उसे पार्टी की गतिविधियों में सर्वसहमति से खर्च किया जाएगा। लोगों ने जिस पुनीत कार्य के लिए डोनेशन दिया, उसको के लिए खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर भी उतनी ही जिम्मेदारी है, जितनी एक सामान्य व्यक्ति जो जुड़ रहा है उसकी ऊपर जिम्मेदारी हैं। हम लोग एक नेक कार्य को करने के लिए एक दुसरे के सहयोग से चल रहे हैं। जो व्यक्ति जहां से जुड़ रहा है, उसे वहां से जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।