नई दिल्ली :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एक संवेदनशील निर्णय बताया है। शाह ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
शाह ने शनिवार को ट्वीट किया, “देश के विभाजन के समय हिंसा व घृणा के साये में विस्थापित हुए हमारे असंख्य बहनों व भाइयों के त्याग, संघर्ष व बलिदान की याद में प्रधानमंत्री ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस संवेदनशील निर्णय पर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूँ।”
गृहमंत्री ने कहा, “देश के विभाजन का घाव व अपनों को खोने के दुःख को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता। मुझे विश्वास है कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ समाज से भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना को खत्म कर शांति, प्रेम व एकता को बल देगा।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan