गाजियाबाद: आबकारी विभाग व पुलिस की बढ़ती सख्ती के कारण हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर दीपा ने परिवार के साथ भविष्य में शराब की तस्करी करने से तौबा कर लिया है। दिपा अपने परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह के समक्ष पहुंची तथा शपत्र पत्र देकर पुलिस को आश्वस्त किया कि अब वह जीवन में कभी शराब की तस्करी नहीं करेगी। इसके अलावा कच्ची शराब शराब की निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अबकारी विभाग व पुलिस का अभियान शनिवार को भी लगातार जारी रहा ।
इसी कड़ी में शनिवार को दोनों विभागों की टीमों ने कई गांवों व जंगलों में कई टीमों ने संयुक्त रूप से ताबड़ -तोड़ छापामारी की करवाई की तथा भारी मात्रा में बनी व अधबनी कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान इन टीमों ने ढाई हजार किलो लहन को नष्ट कराया। यह लहन ड्रमों में भरकर रखी गयी थी।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि दीपा विजय नगर थाने की हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर है । छह महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर छूट कर आई है। वह माधोपुरा की निवासी है।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक सेक्टर-03सीलम मिश्रा,आबकारी निरीक्षक सेक्टर-02,रमाशंकर सिंह, टी एस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-01अखिलेश वर्मा व अन्य आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित टीमों व टीला मोड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से रिस्तल के जंगल, महमूदपुर के जंगल, भूपखेड़ी के जंगल व भनेड़ा के जंगल में छापामारी की गई। करवाई के दौरान के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व मौके पर ढाई हजार किलो लहन बरामद हुई। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। इस दौरान कच्ची शराब तैयार करने वाले माफिया फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।