गाजियाबाद :- साहिबाबाद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से लुटेरा घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने पल्सर बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगा। साहिबाबाद पुलिस और एसपी सिटी द्वितीय की टीम ने बाइक सवार का पीछा किया और गोल पार्क पर बाइक सवार को घेर लिया गया। जिसके बाद बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली बाइक सवार के पैर में लग गई और वह नीचे गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम आमिर हुसैन बताया है और एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की कई वारदात में अपनी संलिप्तता कुबूल की है। आमिर हुसैन के खिलाफ एनसीआर में ही 30 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। आमिर के कब्जे से एक तमंचा,32 हजार की नगदी व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan