लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ओबीसी की पहचान करने व इनकी सूची बनाने सम्बंधी संसद में आज पेश बिल का समर्थन किया है। इसके साथ ही मायावती ने मांग की है कि ओबीसी के वर्षों से खाली पदों को भरने के लिए सरकार ठोस काम भी करे।
बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को दोपहर बाद दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है, जिसके हित व कल्याण के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की व उसपर सही से अमल नहीं होने पर देश के प्रथम कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बीएसपी भी वैसे ही इन वर्गों के लिए जी-जान से समर्पित।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इसी सोच के तहत राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी की पहचान करने व इनकी सूची बनाने सम्बन्धी संसद में आज पेश संविधान संशोधन बिल का बीएसपी समर्थन करती है, किन्तु केन्द्र केवल खानापूर्ति न करे बल्कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी के वर्षों से खाली पदों को भरने का ठोस काम भी करे।