नई दिल्ली :- स्टार भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री 15 अगस्त को मालदीव के क्लब ईगल्स के खिलाफ 2021 एएफसी कप प्लेऑफ के लिए बेंगलुरु एफसी की कप्तानी करेंगे। क्लब ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। मैच मालदीव के राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा और विजेता ग्रुप डी में एक स्थान सुरक्षित करेगा जिसमें पहले से ही एक भारतीय क्लब एटीके मोहन बागान मौजूद है। वहीं, मालदीव की ओर से माजिया एस एंड आरसी और बांग्लादेश से बशुंधरा किंग्स ग्रुप डी में शामिल हैं।
बेंगलुरू ने मैच के लिए 29 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें यरोंडु मुसावु, एलन कोस्टा और क्लेटन सिल्वा जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम में छह नए भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, जयेश राणे, विद्यासागर सिंह, सार्थक गोलुई, दानिश फारूक और रोहित कुमार शामिल हैं।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan