गंगा में डूबे मुंबई के 3 छात्रों में से 1 की लाश SDRF टीम ने बरामद कर ली है। आपको बता दें, ऋषिकेश में मुनि की रेती थाना क्षेत्र के तपोवन में गंगा में नहाने के दौरान तीन पर्यटक छात्र डूब गए थे। बोरीवली के तीनों निवासी ऋषिकेश घूमने आए थे, और नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे। रेस्क्यू टीम ने अपूर्वा केलकर नामक युवती का शव बरामद किया है, और जिला पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, बाकी के 2 की खोज जारी है, वही आपको बता दे कि शुक्रवार को पुलिस ने टिहरी, पौड़ी और ऋषिकेश और हरिद्वार सीमा क्षेत्र के गंगा से सटे क्षेत्रों में पर्यटकों की तलाश की।
इस दौरान देर शाम गौहरी माफी के पास गंगा किनारे एक युवती का शव बरामद हो गया। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए पर्यटकों के परिजनों को बुलाया गया है इस दौरान पुलिस ने गंगा तटों के आसपास और बाजारों पर्यटकों की संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के लिए पोस्टर भी चस्पा किए गए। लोगों को पोस्टर दिखाकर भी लापता पर्यटकों की जानकारी जुटाई गई अति संवेदनशील गंगा तटों पर नहाने के दौरान पर्यटकों के डूबने की कई घटनाओं के बाद आखिरकार पुलिस की नींद टूटी है।
लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के स्वर्गाश्रम के गंगा लाइन के कई अति संवेदनशील प्राकृतिक गंगा तटों के आसपास के पत्थरों पर पुलिस खतरे के निशान लगाए है। हालांकि चेतावनी बोर्ड लगाने को लेकर अब भी कोई कार्रवाई नहीं की गई हैपुलिस की टीम अनाउंसमेंट कर पर्यटकों अति संवेदनशील तटों की ओर न जाने की चेतावनी भी दे रही है। वहीं तटों के आसपास जल पुलिस की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि कोविड कर्फ्यू में छूट के बाद से अब तक आठ पर्यटक अति संवेदनशील घाटों पर डूूबने से अपनी जान गवां चुके हैं।