उत्तरकाशी: जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री ज्ञानचंद की कार को शनिवार को सीज कर दिया गया। वह संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्र ने इसकी पुष्टि की है।
चक्रपाणि मिश्र के मुताबिक पूर्व राज्य मंत्री की स्विफ्ट डिजायर में लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र का कहना है कि यह कार कहां से खरीदी गई और फर्जी नंबर प्लेट किसने लगवाई? इसकी जांच होगी। कार को कोतवाली में सीज कर दिया गया है।