फिरोजाबाद :- नसीरपुर थाना क्षेत्र स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह डिवाइडर से एक कार टकरा गई। हादसे में कार सवार दम्पति और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लखनऊ के आलमबाग निवासी हर्षित पांडे (35) अपनी पत्नी ज्योति (32) और बेटी मान्या (04) के साथ कार से आगरा जा रहे थे। उनकी कार नसीरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पहुंची, तभी अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे दम्पति और उनकी बेटी की मौत हो गई। सूचना पर यूपीडा की गाड़ियां व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे दम्पति और बेटी के शवों को बाहर निकाला।
थाना प्रभारी सीपी सिंह ने बताया आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में कार सवार दम्पति और उनकी बेटी की मौत हुई है। मृतक लखनऊ के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक्सप्रेस से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाते हुए यातायात पुन: सुचारू रुप से चालू कर दिया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan