Tejashwi Yadav : राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस-वार्ता में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ अपनी पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने दावा किया कि राजद का उद्देश्य खुद को मुसलमानों का हितैषी साबित करना नहीं है, बल्कि इस विधेयक का विरोध करना पार्टी का संविधान और समाज के प्रति दायित्व है। तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार बनेगी, तो इस विधेयक को किसी भी हालत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने इसे “कूड़ेदान में फेंक देने” की बात कही और चेतावनी दी कि इस विधेयक के खिलाफ उनका संघर्ष सदन से लेकर सड़क तक जारी रहेगा, और वे इसके विरोध में कोर्ट की शरण भी लेंगे।
तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद-26 का उल्लंघन करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के हितों की खातिर इस विधेयक को लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।
राजद ने इस विधेयक के खिलाफ 18 पहलुओं पर अपनी आपत्ति संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष रखी थी और ई-मेल भी किया था। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संविधान विरोधी इस विधेयक को लाकर यह साबित कर दिया कि उनकी नीयत सही नहीं है।
प्रेस वार्ता में तेजस्वी ने आगे कहा कि वक्फ विधेयक सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ नहीं है, बल्कि भाजपा और आरएसएस के एजेंडे के अनुसार, वे भविष्य में सिखों, ईसाइयों और अंततः 80 प्रतिशत हिंदुओं पर भी हमले करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने 65 प्रतिशत आरक्षण के बाद भी यही खेल खेला था और कमंडल वाले हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए
राजद प्रमुख ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं को धमकाकर प्रेस-वार्ता में बैठाया गया और कई नेताओं को बोलने नहीं दिया गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुंगेर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अधिकारियों द्वारा मटन परोसा गया और नीतीश कुमार की तस्वीर हटाकर केवल नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव तक जदयू नीतीश कुमार को साथ रखेगा, लेकिन बाद में क्या होगा, यह सब जानते हैं।
चिराग पासवान के बयान पर कसा तंज
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चिराग पासवान के बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि चिराग मीठा बोलते हैं, लेकिन पीछे से छुरी मारते हैं। उन्होंने चिराग के पिता रामविलास पासवान के गोधरा कांड के बाद त्यागपत्र देने का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या उस समय रामविलास गलत थे या फिर अब चिराग गलत हैं?
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां द्वारा इस विधेयक के समर्थन पर तेजस्वी ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, लेकिन राजद की अपनी राय है, और वह इसे बदलने की कोई कोशिश नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : वक्फ संशोधन बिल पास पर ओवैसी ने कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना
ये भी देखें : Bihar Politics: नीतीश के करीबी गुलाम गौस और लालू की मुलाकात! चुनाव से पहले क्या है बड़ा खुलासा?