TCS Manager Suicide Case : टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर रहे मानव शर्मा की आत्महत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। घटना के 40 दिन बाद उनकी पत्नी निकिता शर्मा को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। निकिता के साथ उसके पिता नृपेंद्र शर्मा को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों को आगरा लाया जा रहा है और आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, निकिता और उसके पिता अहमदाबाद में छिपकर रह रहे थे। पुलिस को इनपुट मिलने के बाद कार्रवाई की गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया। फरारी के चलते पुलिस ने दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
क्या है पूरा मामला?
सदर थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार शर्मा के बेटे मानव शर्मा का शव 24 फरवरी की सुबह उनके घर में फंदे पर लटका मिला था। मानव टीसीएस में बतौर रिक्रूटमेंट मैनेजर मुंबई में कार्यरत थे।
घटना से एक दिन पहले 23 फरवरी को मानव ने अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़ा था। रात में वे अकेले आगरा लौटे और घर पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और परिवार से माफी मांगी। वीडियो में उन्होंने पत्नी के अफेयर की बात भी कही और अपील की कि “मर्दों की भी कोई सुने।”
वीडियो बना सबूत
मानव की बहन आकांक्षा को 27 फरवरी को भाई के मोबाइल में यह वीडियो मिला, जिसे देखने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद मानव के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने बहू निकिता, उसके पिता, मां और बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। सदर थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : वक्फ संशोधन बिल पास पर ओवैसी ने कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना
ये भी देखें : Bihar Politics: नीतीश के करीबी गुलाम गौस और लालू की मुलाकात! चुनाव से पहले क्या है बड़ा खुलासा?