AMU ( Aligarh Muslim University) के छात्रों का फिलिस्तान सपोर्ट का मामला अब सियासी तूल भी पकड़ चुका है। अलीगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि एमयू आतंकवादियों का अड्डा बन चुका है एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी इजराइल को सपोर्ट कर रहें हैं और एमयू यूनिवर्सिटी के छात्र उस देश को सपोर्ट कर रहें हैं जिसने इजराइल पर हमला कर 600 से ऊपर लोगों की जान ले ली।
AMU के छात्रों ने फिलिस्तान को किया सपोर्ट मचा सियासी बवाल
राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तत्काल इस यूनिवर्सिटी को तत्काल बंद कर देना चाहिए। वहीं अलीगढ़ के BJP सांसद सतीश गौतम ने कहा AMU के छात्र हमेशा माहौल बनाते हैं और अलीगढ़ की छवि खराब करते हैं। AMU ( Aligarh Muslim University) के छात्र की मानसिकता आतंकी उदाहरण पेश करती है।
फिलिस्तान को फ्री कराने के लिए AMU साथ खड़ा (यूनिवर्सिटी छात्र)
बता दे छात्रों ने बिना परमिशन के फिलिस्तान के सपोर्ट में नारे लगाए इसलिए यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मो. वसीम अली ने कहा इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं छात्रों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो पूरा विश्व उसके समर्थन में उतर जाता है लेकिन अब जब संकट फिलिस्तान पर आया तो देश-विदेश के राजनेता चुप्पी साधे बैठे हैं आज फिलिस्तान आजादी मांग रहा है लेकिन उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। फिलिस्तान को फ्री कराने के लिए AMU ( Aligarh Muslim University) साथ खड़ा है और फिलिस्तान पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए हम दुआ कर रहें हैं।