इजराइल और हमास (Israel- Hamas War) के बीच जंगी संघर्ष जारी है अब आप तो जानते हैं जब जंग होती है तो दोनों तरफ से नुकसान होता है। हमास ने पहले फलीस्तीनियों पर हमला किया और अब इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने ये ऐलान कर दिया है जेग की शुरूआत हमास ने की और खत्म इजराइल करेगा और ऐसा इजराइल ने करना शुरू भी कर दिया है।
फिलिस्तीन ग्रुप हमास नियंत्रित सरकारी मीडिया कार्यालय के एक बयान के मुताबिक गाजा पट्टी के क्षेत्र में इजराइली हवाई हमले द्वारा दो स्थानीय पत्रकरों की मौत हो गई और एक घायल है। अपडेट के मुताबिक अभी तक गाजा पट्टी में फिलिस्तानियों की कुल मौत की संख्या 704 हो गई है और इजराइल में मौत की संख्या 900 के पार हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : Noida : पुलिस की सनकी-सरफिरे आरोपी के साथ मुठभेड़, जानें पूरा मामला
इजराइल के सोपर्ट में कई देश
इजराइल के सपोर्ट में कई देश के राजनेताओं ने समर्थन किया है ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ने 10 Downing Streetपर इजराइल के फ्लैग की चमकती लाइट जलाई और इजराइल के पीएम नेतन्याहू को मदद करने के लिए खुला ऑफर दिया। वहीं अमेरिका ने भी इजराइल को समर्थन देते हुए राजधानी वाशिंगटन में व्हाइट हाउस और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस को नीले और सफेद रंग के इजरायली झंडे के रंग को प्रकाशित (Israel- Hamas War) किया गया।
ईरान पर हमला कर सकता है इजराइल जानें क्यों?
इजराइल हमास की जंग में अब तक कुल मौतों के आंकड़ो की बात करें तो 1600 लोग अपनी जिंदगी खो चुकें हैं और 4500 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। अब बात यहां आती है कि हमास के पास इतनी ताकत आई कैसे तो बता दे हमास की ममद ईरान ने की क्योंकि इजराइल और ईरान के बीच पुरानी दुश्मनी है इसलिए ईरान हमास और हिजबुल्ला को खुलकर समर्थन करता है।
जानें इस जंग के पीछे की कहानी
अब आप जानते हैं कि पीठ पीछे वार करने के बाद चीजें और घातक हो जाती हैं ईरान ने हमास का सहारा इजराइल को बर्बाद करने के लिए तो अब इजराइल हिजबुल्ला पर अटैक कर सकता है जिससे ईरान पर हमला होना तय माना जा रहा है। अब बात करते हैं इस जंग की शुरूआत कैसे हुई इसके इतिहास की दरअसल फिलिस्तीन और कई मुसलमान देश इजराइल को यहुदी राज्य के रूप में मानने से इनकार कर रहे थे लेकिन UN ने फिलिस्तीन को यहुदी और अरब राज्य में बांट दिया और इजराइल को यहुदी में कर दिया। जिसके बाद से जंग जारी है।