Gurugram News : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में खतरनाक इमारतों को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर में मौजूद 187 जर्जर भवनों को गिराने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग (HSHRC) में मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान निगम अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
निगम ने शुरू किया नोटिस जारी करने का काम
नगर निगम की ओर से जर्जर भवनों के मालिकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा कि वे स्वयं अपने भवन गिराएंगे या यह काम नगर निगम को करना होगा। निगम अधिकारियों ने नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
चिंटल्स पैराडिसो हादसे के बाद हुआ था सर्वे
गौरतलब है कि 10 फरवरी 2022 को गुरुग्राम (Gurugram ) के चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी के डी-टावर में बड़ा हादसा हुआ था, जहां छह फ्लैट्स की छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने शहर के सभी कंडम भवनों का सर्वे करवाया था। इस सर्वे में 555 जर्जर भवनों की पहचान की गई थी और इन सभी को नोटिस भी भेजे गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
नगर निगम की लापरवाही को देखते हुए हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने निगम अधिकारियों को नोटिस जारी किया था। इस मामले में मंगलवार को चंडीगढ़ में सुनवाई हुई, जिसमें निगम ने अदालत को आश्वासन दिया कि सभी जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
चार बार जारी हो चुका है नोटिस
अब तक नगर निगम चार बार भवन मालिकों को नोटिस जारी कर चुका है, लेकिन न तो मालिक स्वयं अपने भवन तोड़ रहे हैं और न ही निगम की ओर से कोई कार्रवाई हुई है। अब निगम अंतिम नोटिस जारी करेगा, जिसके बाद सीधे तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
बारिश के दौरान बढ़ जाता है खतरा
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जर्जर इमारतों के ढहने का खतरा लगातार बना हुआ है। फरीदाबाद, दिल्ली और मेरठ में पिछले साल बारिश के दौरान कई कंडम भवन गिर चुके हैं, जिससे बड़े हादसे हुए थे। गुरुग्राम में भी ऐसी घटना कभी भी हो सकती है, इसलिए जल्द से जल्द कार्रवाई जरूरी है।
निजी एजेंसी से करवाया गया था सर्वे
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के आदेश के बाद नगर निगम ने बीते साल एमएस याशी कंसल्टेंसी एजेंसी से फिर से सर्वे करवाया था। इस सर्वे में 187 भवनों को खतरनाक पाया गया, जिनमें से 54 भवनों की हालत बेहद खराब बताई गई है और इनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है।
नगर निगम जल्द शुरू करेगा कार्रवाई
नगर निगम की ओर से दाखिल रिपोर्ट में पांच कंडम भवनों को पहले ही गिराने की बात कही गई थी। अब अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही बाकी जर्जर इमारतों को भी तोड़ा जाएगा।
मनोज यादव, मुख्य अभियंता, (Gurugram ) गुरुग्राम नगर निगम ने कहा, ”शहर में पहले ही जर्जर भवनों को चिन्हित कर लिया गया है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के आदेशानुसार, अब इन्हें गिराने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सभी कार्यकारी अभियंताओं को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा।”