Delhi News : दिल्ली से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली कैंट के किर्बी पैलेस इलाके में रविवार रात एक युवक ने बीच सड़क पर एक युवती पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद युवक ने खुद पर भी चाकू से वार किया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
घटना रविवार रात करीब 11 बजे दिल्ली कैंट के किर्बी पैलेस इलाके की है। जानकारी के अनुसार, युवक ने युवती के गले पर चाकू से कई वार किए। जब राहगीरों ने शोर मचाया तो युवक ने खुद पर भी वार कर लिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल युवती और युवक को तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों (Delhi News) के अनुसार, युवती के गले पर चाकू के गंभीर निशान हैं। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को जानते थे या नहीं।
ये भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi : वक्फ संशोधन बिल पास पर ओवैसी ने कहा- इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना
ये भी देखें : Bihar Politics: नीतीश के करीबी गुलाम गौस और लालू की मुलाकात! चुनाव से पहले क्या है बड़ा खुलासा?