Delhi Crime : दिल्ली के द्वारका जिले की साइबर पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने गूगल पर बैंक हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले एक व्यक्ति को शिकार बना कर 5.37 लाख रुपये की ठगी कर दी। आरोपी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया गया, और यह गिरफ्तारी साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रही विशेष कार्रवाई का हिस्सा है।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, मामले की शुरुआत तब हुई जब एक महिला पीड़िता ने साइबर पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने बैंक खाते में अनाधिकृत लेन-देन की शिकायत के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर खोज रही थी। यह एक सामान्य गलती थी, लेकिन इसी ने उसे महंगा पड़ गया।
जैसे ही उसने बैंक के कस्टमर केयर नंबर को खोजा, उसे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया। उस व्यक्ति ने महिला को भरोसे में लिया और दावा किया कि वह उसकी लेन-देन संबंधी समस्याओं को हल कर देगा। महिला ने उसके निर्देशों का पालन किया और इसके बाद उसके खाते से 5.37 लाख रुपये उड़ा दिए गए।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया
साइबर ठगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया। मामले की जांच के लिए एसीपी राम अवतार की देख-रेख में एसएचओ खालिद हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच के दौरान टीम ने आरोपी के मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने का पता लगाया।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए जबलपुर के लिए रवाना हुई और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के स्थान का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुड्डू पासी (27 वर्ष) के रूप में हुई। उसके खाते में ठगी से जुड़ी राशि ट्रांसफर हुई थी, जिसे वह साइबर धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल कर रहा था।
आगे की जांच
पुलिस (Delhi Crime) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराधों को लेकर पुलिस की यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”