सेंट्रल Noida में बदमाशों द्वारा कार का शीशा तोड़कर नकदी चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात घर के बाहर हुई, जहां ग्राम प्रधान की कार को बदमाशों के निशाना बनाया। बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस ने इलाके को घेरना शुरू कर दिया। हालांकि बदमाश कार को कुछ ही दूरी पर छोड़कर भागने में सफल रहे।
सेंट्रल Noida थाना क्षेत्र के छपरौला इलाके की है धटना
यह पूरी वारदात सेंट्रल Noida थाना क्षेत्र के छपरौला इलाके में हुई। अपने दफ्तर से घर लौटने पर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की। उन्होंने बताया कि घर में घुसते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि उनके घर के आसपास एक कार संदिग्ध रूप से घूम रही है। कुछ गड़बड़ होने का आभास होने पर वह बाहर भागे तो देखा कि बदमाश कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा बैग लेकर फरार हो गए हैं। यह देखकर ग्राम प्रधान ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की मदद से बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
बदमाशों की पहचान को सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बदमाश चोरी की कार लेकर गाजियाबाद की ओर भागे, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा पीछा किए जाने और पुलिस की घेराबंदी के कारण वे विष्णु गार्डन बैंकविट हॉल के पास कार छोड़कर पैदल ही भागने में सफल हो गए। Noida पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। साथ ही इस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द ही इस मामले की गहन जांच की जाएगी।