UP News; दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी सरकारी छुट्टी घोषित कर दी है। इस फैसले के तहत 9 नवंबर को सभी शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।
इस निर्णय के बाद राज्य के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में 1 नवंबर को अवकाश रहेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि दिवाली का त्यौहार इस बार 31 अक्टूबर की शाम से शुरू होकर 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाया जाएगा। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को दी गई इस अतिरिक्त छुट्टी से वे त्यौहार का पूरा आनंद ले सकेंगे।
चार दिनों तक छुट्टी का लाभ
1 नवंबर की छुट्टी के बाद अगले दो दिन क्रमशः शनिवार और रविवार हैं, जिससे कर्मचारियों को लगातार चार दिनों की छुट्टी का लाभ मिलने की संभावना है।
उत्तराखंड सरकार ने भी दी कर्मचारियों को राहत
इससे पहले, उत्तराखंड सरकार ने भी अपने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर विशेष अवकाश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पहले केवल 31 अक्टूबर की छुट्टी घोषित की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर तक कर दिया गया। इससे उत्तराखंड के कर्मचारियों को भी चार दिनों की छुट्टी का लाभ मिल रहा है।
ये भी पढें..
कर्मचारी खुश, परिवार के साथ दिवाली का जश्न मनाने की तैयारी
योगी सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। लगातार चार दिनों तक छुट्टी मिलने के कारण वे इस बार दिवाली का त्यौहार अपने परिवार के साथ अच्छे से मना सकेंगे।