संभल: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की है। दरअसल, संभल की शाही जामा मस्जिद में एक कोर्ट के आदेश के बाद रात को ही सर्वे कराया गया, जिससे यह मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
मायावती ने क्या कहा?
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए लिखा,
“यूपी के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा व मीडिया की सुर्खियों में हैं, किन्तु इस प्रकार से सदभाव व माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार तथा मा. सुप्रीम कोर्ट को भी जरूर लेना चाहिए।”
मायावती ने इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों से समाज में शांति और सौहार्द पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
जुमे की नमाज को लेकर निर्देश
शाही जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज 1:30 बजे होनी है। मस्जिद कमेटी ने अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में नमाज अदा करें और शाही जामा मस्जिद में भीड़ न लगाएं। कमेटी ने यह भी कहा है कि केवल आस-पास के लोग ही मस्जिद में नमाज अदा करने आएं। साथ ही कानून व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
ये भी पढें..
Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने पकड़े दो शातिर ठग, एक खुद को बताता था रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जिला प्रशासन इस पूरे मामले में अलर्ट है। मस्जिद की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है, और केवल एक ही रास्ते को नमाजियों के लिए खोला गया है।
भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। मस्जिद के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर निगरानी बढ़ाई गई है।