UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए हाल ही में हुए चुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सात, समाजवादी पार्टी (एसपी) के तीन, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के एक, अपना दल (एस) के एक और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के एक उम्मीदवार शामिल हैं. ) बिना किसी विरोध के निर्वाचित हुए हैं। गुरुवार को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी बृजभूषण दुबे ने सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की. उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी सौंपा। नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 6 मई से प्रभावी होगा और वे 5 मई 2030 तक कार्य करेंगे।
ये NDA उम्मीदवार विजयी घोषित
भाजपा से निर्विरोध प्रत्याशियों में डॉ. महेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह और रामतीर्थ सिंघल शामिल हैं। अपना दल (एस) से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, आरएलडी से योगेश चौधरी और एसबीएसपी से बिच्छेलाल रामजी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
सपा के निर्विरोध प्रत्याशियों में शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली, बलराम यादव और किरनपाल कश्यप शामिल हैं। डॉ. महेंद्र सिंह तीसरी बार, जबकि विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और आशीष पटेल दूसरी बार विधान परिषद सदस्य चुने गए हैं.
बीजेपी सदस्यों की संख्या 82 से घटकर 79 हो जाएगी
इन उम्मीदवारों के चुने जाने से विधान परिषद में बीजेपी सदस्यों की संख्या 82 से घटकर 79 हो जाएगी, जबकि एसपी सदस्यों की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो जाएगी. साथ ही, परिषद में आरएलडी और एसबीएसपी के लिए सीटें खुल जाएंगी. वहीं अपना दल (एस) का प्रतिनिधित्व यथावत रहेगा.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में बीजेपी से सात और उसके सहयोगी दलों आरएलडी, अपना दल और एसबीएसपी से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया था. इस बीच समाजवादी पार्टी के भी तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे.