Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुए एक एनकाउंटर को लेकर राज्य की सियासत में उबाल आ गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जाति के आधार पर एनकाउंटर करने का गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 से लेकर 2023 तक उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ द्वारा किए गए एनकाउंटरों में सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में क्या है दावा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 से 2023 तक उत्तर प्रदेश में कुल 183 अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इन आंकड़ों के मुताबिक, मारे गए अपराधियों में 61 मुस्लिम, 18 ब्राह्मण, 16 ठाकुर, 15 जाट और गुर्जर, 14 यादव, 13 दलित, 3 आदिवासी, 2 सिख, 7 ओबीसी और 34 अन्य समुदायों के थे। इसके साथ ही, मार्च 2017 से अगस्त 2024 तक यूपी में कुल 207 एनकाउंटर हुए, जिसमें पुलिस ने 207 अपराधियों को मार गिराया। मई 2023 से सितंबर 2024 तक यूपी एसटीएफ ने 9 अपराधियों का एनकाउंटर किया है।
समाजवादी पार्टी का आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इन आंकड़ों को पूरा देश देख रहा है। उत्तर प्रदेश में नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) के अनुसार सबसे अधिक फेक एनकाउंटर यहां हुए हैं। सरकार निर्दोष लोगों को भी निशाना बना रही है, इसका उदाहरण मंगेश यादव का एनकाउंटर है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों को विशेष रूप से निशाना बना रही है। “अगर यूपी में टॉप अपराधियों की सूची देखी जाए, तो मुख्यमंत्री की जाति के लोग भी उसमें हैं, लेकिन उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जाति के आधार पर एनकाउंटर किए जा रहे हैं,” उन्होंने कहा।
बीजेपी का जवाब
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सपा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “विपक्ष को एनकाउंटर के आंकड़े ध्यान से देखने चाहिए। विपक्ष पहले यादवों के अधिक एनकाउंटर होने की बात करता था, अब जब आंकड़े उसके विपरीत हैं, तो वह मुस्लिमों का नाम ले रहा है। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, सिर्फ उसका अपराध देखा जाता है।”
त्रिपाठी ने कहा, “योगी सरकार अपराधियों की जाति नहीं देखती, बल्कि उनके अपराधों पर कार्रवाई करती है। जो पुलिस पर गोली चलाएगा, पुलिस उसे जवाब देने का अधिकार रखती है। मंगेश यादव के खिलाफ भी कई जिलों में केस दर्ज थे, जिन पर सपा नेता चुप हैं।”
ये भी पढ़ें..
कांग्रेस का बयान
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने एनकाउंटर के इन आंकड़ों पर कहा, “जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति बन गई है। सरकार जाति और धर्म देखकर एनकाउंटर कर रही है। अपराधियों का कोई धर्म और जाति नहीं होता, लेकिन बीजेपी सरकार उन्हें धर्म और जाति के आधार पर टारगेट कर रही है।”
कांग्रेस ने भी NHRC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है।