Rinku Singh Weds Priya Saroj: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सपा सांसद के पिता और केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों की शादी को लेकर परिवारों के बीच सहमति बन चुकी है।
संसद सत्र के बाद तय होगी तारीख
तूफानी सरोज ने बताया कि 16 जनवरी को अलीगढ़ में रिंकू सिंह के परिवार से मुलाकात हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने शादी के लिए सहमति जताई। उन्होंने कहा कि प्रिया और रिंकू एक-दूसरे को पिछले एक साल से जानते हैं और दोनों के बीच अच्छी समझ है। सगाई और शादी की तारीखें संसद सत्र के बाद तय की जाएंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक सगाई या शादी से पहले की किसी रस्म का आयोजन नहीं हुआ है। प्रिया सरोज वाराणसी के करखियांव गांव की निवासी हैं और समाजवादी पार्टी से लंबे समय से जुड़ी हैं। 2022 में अपने पिता के लिए प्रचार करते हुए प्रिया पहली बार चर्चा में आई थीं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा से कानून की डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें: Noida: नोएडा के सैक्टर-92 रेड लाइट पर चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़, 17 मुकदमों का आरोपी घायल
लखनऊ में होगा कार्यक्रम
रिंकू सिंह, जो आगामी 22 जनवरी से इंग्लैंड में टी20 सीरीज खेलने वाले हैं, इसके बाद आईपीएल में भी व्यस्त रहेंगे। शादी के कार्यक्रमों को रिंकू के खेल से तालमेल बिठाकर आयोजित किया जाएगा ताकि उनके करियर पर कोई असर न पड़े। सूत्रों के अनुसार, अलीगढ़ के ओजोन सिटी में रिंकू सिंह के घर पर दोनों परिवारों की बैठक हुई, जिसमें शगुन और उपहारों का आदान-प्रदान कर शादी को अंतिम रूप दिया गया। सगाई का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।