Noida में शादी के दौरान खुली जगह पर कार को बार बनाने वालों पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी नोएडा सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन अंतर्गत सेक्टर 73 के एक बैंक्वेट हॉल के पास शराब पी रहे थे। पुलिस ने उस कार को भी सीज कर लिया जिसके अंदर बार स्थापित था।
4 आरोपियों पर पुलिस का एक्शन
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, रविवार को खुले में शराब पीने की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने जांच अभियान चलाया तो मौके पर मोडिफाइड कार में स्थापित बार की जानकारी मिली। जिसके बाद Noida पुलिस ने इवेंट मैनेजमेंट टीम और बार संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें बैंक्वेट हॉल की प्रबंधन टीम, इवेंट मैनेजमेंट टीम और बार संचालक शामिल है।
कार वाली बार को पुलिस ने सीज किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Noida पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों की पहचान हैदर (30), अर्जुन (20) अजीत (21) और प्रतीक तनेजा (27) के रूप में हुई है। ज्ञात हो की बार वाला कार दिल्ली के रहने वाले प्रतीक तनेजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने कारवाई के दौरान कार को भी सीज कर लिया।
Noida में बारातियों को परोसी जा रही थी शराब
ज्ञात हो की सेक्टर 73 में शौर्य बैंक्विट हॉल के सामने एक विंटेज कार में बार बनाकर बारातियों को शराब परोसी जा रही थी और डीजे पर डांस करते हुए मस्ती की जारी रही थी। जिससे करीब 1 किमी का लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी। सड़क पर खुले में बेचे जा रहे शराब की सुचना पर आबकारी विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो संचालक सामान समेटकर भाग निकला।