नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों का आह्वान किया है कि वे 26 सितंबर को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ की 81वीं श्रृंखला के लिए अपने विचारों से अवगत करायें।
‘मन की बात’ के लिए विचार नमो एप्प और मायगव एप्प पर दर्ज कराये जा सकते हैं। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 1800-11-7800 पर भी संदेश रिकॉर्ड कराया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “इस महीने की मन की बात के लिए कई दिलचस्प सुझाव मिल रहे हैं, जिसका प्रसारण 26 तारीख को होना है। नमो एप्प और मायगव एप्प पर अपने विचार साझा करते रहें या अपना संदेश 1800-11-7800 पर रिकॉर्ड करायें।”
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan