Pahalgam : पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने गहरे दुख की इस घड़ी में भी इंसानियत और शांति का बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ जाएं। हम केवल न्याय और शांति चाहते हैं।
हिमांशी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकी हमले का जवाब सिर्फ आतंकियों को सजा देकर दिया जाना चाहिए, न कि निर्दोषों पर शक करके। हमले करने वालों को सजा मिले, लेकिन आम कश्मीरी और मुसलमानों के खिलाफ कोई भी भावना नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा। हिमांशी ने यह भी संकल्प लिया कि वह अपने पति विनय की तरह देश सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ेंगी।
नई शादी, बड़ा दर्द
करनाल, हरियाणा निवासी 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। वह अपनी नवविवाहिता पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने के लिए कश्मीर के पहलगाम गए थे। लेकिन 22 अप्रैल को बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले में वह शहीद हो गए। इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
सरकार का आश्वासन और मदद
हरियाणा सरकार ने हमले (Pahalgam) के बाद विनय के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नियुक्ति मृतक के माता-पिता की इच्छा के अनुसार की जाएगी।
फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि कश्मीर इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। जो भी लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने भारत सरकार के उस निर्णय पर भी सवाल उठाए, जिसमें लंबे समय से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है। फारूक अब्दुल्ला ने इसे “अमानवीय” करार देते हुए कहा जो लोग 50 साल से यहां रह रहे हैं, उनके बच्चों की पढ़ाई हो रही है, उन्हें इस तरह निकालना गलत है।
इंसानियत की मिसाल
विनय की पत्नी हिमांशी (Pahalgam) का संयम, उनके विचार और शांति का संदेश पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है। ऐसे समय में जब भावनाएं उफान पर होती हैं, हिमांशी ने एक नफरतमुक्त भारत का सपना दिखाया है एक ऐसा देश जहां आतंकियों को सजा मिले लेकिन धर्म और जाति के नाम पर निर्दोषों पर उंगली न उठे।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time