Noida News : नोएडा की ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के सुरजावली थाना क्षेत्र के निवासी राजेश उर्फ मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किया है।
कैसे हुआ घटना का खुलासा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश उर्फ मुकेश कुलेसरा गांव स्थित एक अस्पताल के पास हुई हत्या में वांछित है और वह ककराला पुस्ता रोड पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया।
पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी और अक्षरधाम कॉलोनी की ओर भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें राजेश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हत्या की वारदात
Noida पुलिस जांच में सामने आया कि 8 दिसंबर 2024 को राजेश उर्फ मुकेश ने अपने साथी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू के साथ मिलकर एसक्लेपियस अस्पताल, कुलेसरा के पास सुखराम नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस मामले में ईश्वर चंद को पुलिस पहले ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
अवैध संबंधों के शक में की गई थी हत्या
पूछताछ में ईश्वर चंद ने खुलासा किया कि राजेश को शक था कि उसकी पत्नी सुनीता के सुखराम के साथ अवैध संबंध थे। इसी शक के चलते उसने सुखराम को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने ईश्वर चंद को एक लाख रुपये देने का वादा किया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर सुखराम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने अवैध हथियार कहां से खरीदा और उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन क्या हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : UP News : प्रेमी संघ मिलकर अपने ही सुहाग के कर दिए 15 टुकड़े, ड्रम में भर कर डाल दिया सीमेंट