Noida News: दिल्ली में पिछले दिनों मंकीपॉक्स के मरीज मिलने के बाद से नोएडा और NCR के सभी इलाकों में खलबली मच गई है। जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कई एडवाइजरी भी जारी कर दी है, और लोगों को जागरुक करने का प्रयास कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दिल्ली से संक्रमण को ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुचंने में समय नहीं लगेगा।
चिकित्सा अधीक्षक का बयान जारी
जिले की चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेनू का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं साथ ही उन्होंने कहा अफ्रीक से आने वाले लोगों पर खासकर ध्यान दिया जा रहा है क्योकि वहां पर मंकीपॉक्स के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। मरीजो के लिए विशेष आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए गए है। हालांकि नोएडा से अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नही आया है। फिर भी प्रशासन सतर्क है ताकि आगे चलकर किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे।
यह भी पढ़े…Noida: सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ गंदी रील बनाने वाले शेर और चीता दोबारा गिरफ्तार
कैसे करे इसकी पहचान
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मंकीपॉक्स होने पर इसके कई लक्षण आपको दिखाई देने लगेंगे जैसे बुखार, थकान, त्वचा पर दाने, सिरदर्द और मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्या होने लगेगी। स्वास्थ्य विभाग लगातार इसपर नजर बनाए हुए है। जरुरत पडी तो इसपर एक्शन लिया जाएगा।