Noida : सेक्टर-41 स्थित एक कारोबारी के घर में हुई करोड़ों की ज्वेलरी चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में कारोबारी के पूर्व घरेलू सहायक और वर्तमान चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये नकद और एक करोड़ से अधिक की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं।
नोएडा जोन के एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समरजीत (19) निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार और संदीप सिंह (29) निवासी बेलीपार, गोरखपुर के रूप में हुई है। दोनों नोएडा के अगाहपुर गांव में किराए के मकान में रहते थे और चोरी की योजना वहीं तैयार की गई थी। जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को कारोबारी सौरभ जैन के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी और नकद चोरी हो गई थी। जांच में पता चला कि समरजीत महिला का गाउन और मास्क पहनकर घर में दाखिल हुआ था, ताकि सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान न हो सके। उसके पास कारोबारी के घर की मास्टर चाबी थी, जिसे उसने नौकरी से निकाले जाने से पहले चुरा लिया था।
दोस्ती बनी वारदात की वजह
समरजीत ने करीब ढाई साल (Noida) तक कारोबारी के घर में घरेलू सहायक के रूप में काम किया था, लेकिन ढाई महीने पहले अनुशासनहीनता के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। तभी से उसने चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी। इस योजना में उसका साथ दिया घर के चालक संदीप सिंह ने, जो अब तक कारोबारी के यहां काम कर रहा था। चालक संदीप कारोबारी के घरवालों की गतिविधियों की जानकारी समरजीत को देता रहता था। वारदात वाले दिन उसने बताया कि परिवार डिनर पर बाहर जा रहा है। इसी दौरान समरजीत मौके पर पहुंचा और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी कामयाबी
पुलिस जांच (Noida) में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी चोरी किए गए गहनों को बेचने के लिए स्थानीय सुनारों और अन्य लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अब दोनों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या वे पहले भी इस तरह की किसी वारदात में शामिल रहे हैं। पुलिस टीम की सतर्कता और तेज जांच के चलते महज कुछ ही दिनों में इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा हो गया। पुलिस अब यह सुनिश्चित कर रही है कि बरामद गहनों को उनके वास्तविक मालिक को सुरक्षित रूप से लौटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज व्यापारियों का ‘दिल्ली बंद’, 100 से अधिक बाजारों में रहेगा सन्नाटा
ये भी देखें : Bihar Politics : बिहार की राजनीतिक हलचल का क्या है मामला, खरगे-तेजश्वी ने मिलाया हाथ | Niwan Time