Noida : नोएडा के सेक्टर-110 में एक महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने भारी मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। लाइव वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया सेल सक्रिय हुआ और लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को इसकी सूचना दी। समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लाइव वीडियो में पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप
शनिवार को वायरल हुए करीब साढ़े चार मिनट के लाइव वीडियो में महिला को रोते हुए देखा गया। वीडियो में उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रही है और फांसी लगाने की बात भी कही। हालांकि, बाद में उसने बड़ी मात्रा में नींद की गोलियां खा लीं।
पुलिस ने समय रहते बचाई जान
लखनऊ और गौतमबुद्धनगर की सोशल मीडिया सेल ने तुरंत महिला की लोकेशन ट्रेस कर ली। पता चला कि यह घटना कोतवाली फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित एक सोसाइटी की है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
महिला अपने फ्लैट के अंदर बंद थी और पुलिस के कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मौजूदगी में दरवाजे की कुंडी तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। महिला बेड पर बेहोश पड़ी थी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
महिला मूल रूप से गोंडा जिले की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस ने उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है। फिलहाल, महिला की हालत खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया सेल की तत्परता से बची जान
गौतमबुद्धनगर के सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि मीडिया सेल की तत्परता के कारण पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच पाई और महिला की जान बचाई जा सकी। इस घटना ने दिखाया कि किस तरह सोशल मीडिया पर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी अनहोनी को टाला जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Weather News : बढ़ेगी दिल्ली की गर्मी, इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”