Noida: नोएडा के सेक्टर-126 थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों और पीजी में चोरी की वारदातों को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को पुस्ता रोड स्थित हैरिटेज नर्सरी के पास से धर दबोचा। उसके पास से चोरी किए गए 3 लैपटॉप और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
80 लैपटॉप और 150 मोबाइल फोन चोरी कर बेच चुका है आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान सारधी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है और फिलहाल आनंद विहार, दिल्ली में रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अब तक 80 से अधिक लैपटॉप और 150 से अधिक मोबाइल फोन चोरी कर बेचने की बात कबूल की है। वह रात के समय छतों और खुले कमरों में सो रहे लोगों के घरों में घुसकर कीमती सामान चोरी करता था।
80-90 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद गिरफ्तारी
मामले की शुरुआत 18 नवंबर को एक शिकायत से हुई थी, जब एक पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को उसके कमरे से 2 लैपटॉप और पड़ोसियों के अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। इस आधार पर थाना सेक्टर-126 में मामला दर्ज किया गया और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के 80-90 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ नोएडा में 6 अलग-अलग मामले पहले से दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का सामान वह कम दाम में बेच देता था। पुलिस अब आरोपी से उसके अन्य साथियों और चोरी के सामान की जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढें..
पुलिस की सतर्कता से सफलता
थाना सेक्टर-126 की पुलिस टीम ने सतर्कता और मेहनत से इस शातिर अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद सामान को उसके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।