Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 6:30 PM
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। मेरठ, अमरोहा, बागपत, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़े।
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 5:50 PM
शाम 5 बजे तक यूपी की आठों सीटों का हाल
अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
शाम पांच बजे तक यूपी में कुल 52.74% मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 5:30 PM
गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में शाम 05:00 बजे तक 51.60 % हुआ मतदान
विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
नोएडा — 45.69 %
दादरी — 50.8 %
जेवर — 52.97 %
सिकंदराबाद — 58.65 %
खुर्जा — 56.98 %
कुल मतदान प्रतिशत: 51.60 %
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 4:00 PM
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें तीन बजे तक यूपी में 44.13% वोटिंग हुई है. जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 51.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.जबकि सबसे कम मथुरा में 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 3:50 PM
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
यूपी में दोपहर 3:00 बजे तक कुल 44.13% मतदान
अमरोहा में 51.44 प्रतिशत
अलीगढ़ में 44.08% प्रतिशत
बागपत में 42.52 प्रतिशत
बुलंदशहर में 44.54% प्रतिशत
गाजियाबाद में 41.13% प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 44.08% प्रतिशत
मेरठ में 47.52 प्रतिशत
मथुरा में 39.45 प्रतिशत
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 3:30 PM
गौतमबुद्ध नगर में 3 बजे तक 44.01 प्रतिशत मतदान
गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में 3:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
नोएडा- 40.02 %
जेवर- 44.4 %
दादरी- 43.94 %
खुर्जा- 47.07 %
सिकंदराबाद- 48.64 %
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 2:15 PM
दूसरे चरण के तहत यूपी में हो रहे लोकसभा के 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.73 फीसदी मतदान
अलीगढ़ 35.55 फीसदी
अमरोहा 40.67 फीसदी
बागपत 34.17 फीसदी
बुलंदशहर 35.35 फीसदी
गौतमबुद्ध नगर 36.05 फीसदी
गाजियाबाद 33.99 फीसदी
मथुरा 32.70 फीसदी
मेरठ 38.33 फीसदी
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 1:40 PM
गाजियाबाद लोकसभा में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत
विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
लोनी 37.5
मुरादनगर 35.88
साहिबाबाद 29.88
गाजियाबाद 32.14
धौलाना 39.49कुल मतदान प्रतिशत: 33.94
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 1:30 PM
गौतमबुद्ध नगर में दोपहर 1:00 तक 36.06% मतदान
विधानसभावार मतदान
दादरी — 36.43 %
नोएडा — 32.46 %
सिकंदराबाद — 39.71 %
जेवर — 37.22 %
खुर्जा — 37.69 %
कुल मतदान — 36.06%
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 12:00 PM
सुबह 11 बजे तक, मतदान हो रहे यूपी की 8 सीटों का हाल
अमरोहा 28.45 फीसदी
बागपत 22.74 फीसदी
मेरठ 25.67 फीसदी
अलीगढ़ 24.42 फीसदी
बुलंदशहर 23.43 फीसदी
गौतम बुद्ध नगर 24.26 फीसदी
गाजियाबाद 23.19 फीसदी
मथुरा में 23.07 फीसदी
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 11:50 AM
यूपी में दूसरे चरण के तहत 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं. बता दें कि सुबह 11 बजे तक इन सीटों पर 24.31 फीसदी वोटिंग हुई है. सबसे अधिक मतदान अमरोहा में 28.45 प्रतिशत हुआ, जबकि बागपत में सबसे कम 22.74 प्रतिशत मतदान हुआ.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 11:45 AM
11:00 बजे तक गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र में हुआ 24.48% मतदान
61- नोएडा — 21.3%
62- दादरी — 24.80%
63- जेवर — 25.87%
64- सिकंदराबाद — 27.17%
70- खुर्जा — 26.22%
कुल मतदान प्रतिशत: 24.48%
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 10:27 AM
परिवार के साथ वोट डालने पहुँचे भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा
नोएडा के सेक्टर 15 ए में किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 10:00 AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 09:45 AM
नोएडा में सुबह 9 बजे तक 10.15 प्रतिशत मतदान
दादरी- 12.12
नोएडा- 10.15
जेवर – 12.95
कुल- 11.74
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 09:30 AM
पीएम मोदी ने 7 भाषाओं में ट्वीट कर की मतदान करने की अपील
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 09:25 AM
सपा ने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के ग्रेटर नोएडा में बूथ संख्या 1 और 7 पर काफी देर से EVM मशीन खराब है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 9:20 AM
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने पत्नी के साथ कैंब्रिज स्कूल सेक्टर 27 नोएडा में किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: 9 : 15 AM
नोएडा में कई जगहों पर EVM खराब होने की मिली शिकायत
नोएडा में कई जगहों पर EVM खराब होने की खबर आ रही है. नोएडा के सेक्टर 12 स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 93 में EVM खराब हुई है. नोएडा सेक्टर 150 जे पी सोसाइटी के पोलिंग बूथ संख्या 726 में EVM खराब होने की खबर है. वहीं नोएडा के ममूरा के पोलिंग बूथ संख्या 161 में भी EVM खराब होने की खबर है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के त्योहार की शुरुआत 19 अप्रैल को हो गई थी। आज इस त्योहार का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। बता दें कि जिन 88 सीटों पर इस चरण में मतदान हो रहा है, उनमें अधिकतर सीटें यानी 52 बीजेपी के पास थीं, वहीं कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं।
आज यूपी की 8 सीटों पर भी मतदान है. प्रदेश की जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है वह है :- मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, अमरोहा, और मथुरा. जिसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक वोटिंग होगी. वहीं शाम 6 बजे के बाद भी अगर मतदान स्थल पर मतदाताओं की संख्या मौजूद रहती है तो इस स्थिति में एक घंटे और समय बढ़ा दिया जाएगा.