इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है इजराइल गाजा पट्टी (Israel-Hamas-Gaza War) पर लगातार हमले कर रहा है और अब तक गाजा में इकलौते पावर प्लांट बंद होने के बाद अस्पतालों में इलाज करना मुश्किल हो गया है। इजराइल की गाजा पर एयरस्ट्राइक के चलते पूरा इलाका धूल में तब्दील होता जा रहा है।
इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि उसने रात भर में उत्तरी गाजा के 750 मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया क्योंकि यहां से हमास के लड़ाके ऑपरेट कर रहे थे। बात की जाए युद्ध में मौत के और घायलों के आंकड़ो की तो इजराइल में 1300 से लोग अपनी जिंदगी खो चुके हैं और 3,418 लोग घायल हैं वहीं गाजा में (Israel-Hamas-Gaza War) एयरस्ट्राइक से 1537 लोगों की मौत हो चुकी है और 6,612 लोग घायल हो चुके हैं।
इजराइल से भारतीयों को लाने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन अजय
इजराइल के मुश्किल हालातों में भारत ने साथ दिया है और ऑपरेशन अजय ( Operation Ajay ) की शुरूआत की है जिसका मकसद है इजराइल में फंसे भारतीय को सुरक्षित भारत लाना और एयर इंडिया की फ्लाइट 13 अक्टूबर की सुबह 5:54 पर 212 भारतीयों को लेकर वापस लेकर आ भी गई है। कई देश इजराइल का सपोर्ट कर रहें हैं अमेरिका, ब्रिटेन, भारत सब इजराइल के साथ हैं भारत में वाराणसी में तो लोगों ने इजराइल के सपोर्ट में 12 अक्टूबर की रात कैंडिल जलाई और पोस्टर लेकर समर्थन किया।
युद्ध में आम लोगों के साथ हो रही क्रूरता
युद्ध में आम लोगों की जिंदगी भी क्रूरता से कुचल रही है। इजराइल ने कहा हमास ने उनके 150 लोगों को बंधक बनाया हुआ है जब तक हमास उनको मुक्त नहीं करेगा तब तक गाजा को किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी। जंग से मानवीय संगठन पर बुरी तरह से असर पड़ने लगा है खाने-पीने और आम जरूरतों की किल्लत हो गई है।
ईरान ने इजराइल को दे डाली धमकी
हमास के आतंकियों ने इजराइल के लोगों पर क्रूरता की सारी हदें पार की महिलाओं के साथ रेप किया जबरदस्ती अपने साथ बंधक बनाकर ले गए। वहीं अब ईरान ने इजराइल को खुली धमकी दे डाली है और कहा है कि अगर गाजा पर हमले नहीं रूके तो अन्य मोर्चों पर युद्ध शुरू हो जाएगा।