इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच जंग जारी और ये लड़ाई रूकने का नाम नहीं ले रही है अरब देश लगातार हमास को समर्थन कर रहें हैं और हाल ही में ईरान ने भी इजराइल को चेतावनी दी थी कि गाजा पर हमले नहीं रोके गए और अगर हिजबुल्लाह युद्ध में उतरा तो जंग मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है और इजराइल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बाइडेन पहुंचे तेल अवीव
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल के तेल अवीव पहुंच चुके हैं। युद्ध के बीच ये दौरा काफी मायने रखता है (Israel-Hamas War) कि अगर इजराइल को अरब की ताकतें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगी तो अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा होकर अरब ताकतों को ढेर कर देगा। वहीं गाजा के अल- अहली अस्पताल में कथित इजराइली हवाई हमले में कम से कम 500 नागरिकों की मौत हुई है जबकि इजराइल ने इस हमले से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें : Noida : यूट्यूब के पैसे से सचिन सीमा हुए मालामाल, घर बनाया ऐसा कि लोग हो गए भौचक्के
जॉर्डन कें किग और फिलस्तीन के राष्ट्रपति ने बाइडेन से मीटिंग की कैंसिल
बाइडेन का जॉर्डन दौरा भी था लेकिन गाजा के अल- अहली अस्पताल में कथित इजराइली हवाई हमले के बाद जॉर्डन के किंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति से अपनी मीटिंग रद्द कर दी है। वहीं फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहले से तय बैठक रद्द कर दिया। (Israel-Hamas War)
इजराइल ने इस हमले के लिए फिलस्तीन के इस्लामी जिहाद संगठन को जिम्मेदार बताया है। वहीं रूस ने गाजा पर हुए इस हमले की निंदा की और कहा कि ये अमानवीय अपराध था और अगर इजराइल ने ऐसा नहीं किया है तो (Israel-Hamas War) सैटालाइट इमेजरी नेत्नयाहू को जारी करनी चहिए।