इजराइल और हमास ( Israel Hamas War) के बीच जंगी संघर्ष जारी है युद्ध से आम जिंदगियों को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ताजा जानकारी के मुताबिक हमास और इजराइल (Israel) के युद्ध में 3000 से ज्य़ादा लोगों की मौत हो गई है और 8,048 लोग घायल हो चुके हैं अकेले इजराइल में 1200 लोगों की जान जा चुकी है और 3,418 लोग घायल हैं। वहीं गाजा में 900 फिलिस्तानियों की मौत हो चुकी है और 4500 लोग घायल हैं।
शनिवार से हमास और इजराइल (Israel) में युद्ध जारी है और इजराइल के सुरक्षाबलों ने कहा है कि गाजा पट्टी में 2,687 ठिकानों पर हमले किए हैं। वहीं अब इजराइल (Israel) की नजर हमास के 1,329 बहुमंजिला इमारतें पर है जिनमें हमास अपने हथियार रखता है। जंग के कारण हमास और इजराइल में हालात काफी बद्दतर हैं। इजराइल के हमले से गाजा में तीन बच्चों समेत परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई।
इजराइल ने किया दावा हमास के कई ठिकानों को किया खत्म
इजराइली सेना ने ये जानकारी दी है कि हमने गाजा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हमास के 2,294 ठिकानों पर बमबारी की। साथ ही गाजा में 22,639 घर सहित 10 मेडिकल सेंटर और 48 स्कूल को तबाह कर दिया है। इजराइल (Israel) के साथ अब अमेरिका भी आ गया हमास को खत्म करने के लिए। इजराइली आउटलेट के मुताबिक हमास ने जब 7 अक्टूबर को हमला किया तो उसमें इजराइल (Israel) में 40 बच्चों की मौत हो गई जिनमें कुछ बच्चों के सिर तक कट गए।
गाजा पर इजराइल की बमबारी जारी
इजराइल की गाजा पर बमबारी जारी है इजराइली वायुसेना के मुताबिक उनके फाइटर्स ने गाजा की एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर बमबारी की है जहां हमास के इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जा रही थी। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले तटीय इलाके में कम से कम 950 लोग मारे गए और 5,000लोग घायल हैं जिनमें 260 बच्चें हैं और 200 महिलाएं शामिल है।