हमास और इजराइल में जंग जारी है गाजा को इजराइल ने लगभग खाक कर दिया है और अब इजराइल बेहद ही खतरनाक हथियार का प्रयोग कर सकता है जो हमास संगठन, गाजा क्षेत्र और पूरे फिलिस्तान को खाक कर सकता है। इजराइल लेजर बीम (Israel Lazer Beam) का इस्तेमाल कर सकता है और ये लेजर बीम इजराइल का काफी खतरनाक हथियार का एक जखीरा माना जाता है।
आयरन बीम से इजराइल करेगा दुश्मन के रॉकेट को ढेर
आयरन बीम दुश्मन की तरफ से आने वाले रॉकेट, मिसाइल पर निशाना लगाता है और यह किसी भी टारगेट को ढेर करने के लिए लेजर बीम (Israel Lazer Beam) का प्रयोग करता है। इजराइल अब इसी बीम का प्रयोग करके हमले की तैयारी में है और हो सकता है कुछ ही दिनों में इजराइल इस बीम को दुश्मन की तरफ तैनात कर देगा। इजराइल का यह पहला मौका है जब वो दुनिया के सामने इसका इस्तेमाल कर सकता है।
सबसे एडवांस्ड माना जाता है ये लेजर बीम दुश्मन के टारगेट को सेकेंड में कर देगा ढेर
इजराइल ने पिछले काफी समय से लेजर और आयरन बीम का इस्तेमाल करने का सोचा नहीं था लेकिन अब वहीं के रक्षा विशेषज्ञ की मानें तो उनका कहना है कि अब यह तैयार है और हालात को देखते हुए इसको तैनात करना बेहतर है। अमेरिका ने इस आयरन बीम को तैयार करने में इजराइल की मदद की। ये लेजर बीम (Israel Lazer Beam) डिफेंस सिस्टम सबसे एडवांस्ड माना जाता है।