भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 151 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भले ही भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट को 151 रनों से जीत लिया हो, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को आउट करना भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए आसान नही था। रुट ने पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ 109 रन और दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 183 रनों की पारी खेली।
वही इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने कहा, ‘रूट जब भी क्रीज पर आएं तो विराट को सीधे बुमराह को लाना चाहिए। बुमराह और सिराज दोनों ही बल्लेबाज पर पहले से ही दबाव बनाने की क्षमता रखते हैं। यही उन्होंने दूसरी पारी में रूट के साथ किया और कप्तान ने अपना विकेट गंवा दिया।’