भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त से हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। अभी तक इस सीरीज में भारतीय टीम एक मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ यह मैच जसप्रीत बुमराह के लिए बेहद ही खास होने वाला है, इस मैच में बुमरहा भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। बताते चले, यह रिकॉर्ड अभी तक भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 1983 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीताने वाले कपिल देव के नाम है।
कपिल देव ने यह कारनामा 25 टेस्ट मैचों में करके दिखाया था। बात अगर बुमराह की करे तो अभी तक उन्होनें 22 मैचों में 95 विकेट अपने किए है। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से अब बुमराह केवल 5 विकेट दूर है।