Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे टॉस के साथ शुरू होगा, जबकि मैच का आगाज 2:30 बजे से होगा। टीम इंडिया की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर करेंगे।
न्यूजीलैंड को पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में फाइनल में वह जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगा। वहीं, भारतीय टीम पिछली गलतियों से सीखकर इस खिताबी मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी।
भारत का तीसरा लगातार फाइनल
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। 2013 में इंग्लैंड को हराकर भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था, जबकि 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना होगा।
क्या कहता है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
अगर वनडे मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 119 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें भारत ने 61 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड को 50 मैचों में सफलता मिली है। 7 मुकाबले बेनतीजा रहे, जबकि 1 मैच टाई हुआ है। हालांकि, फाइनल में दबाव अलग होगा और यह मुकाबला पूरी तरह नया होगा।
ये भी पढें..
फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- हार्दिक पंड्या
- अक्षर पटेल
- रवींद्र जडेजा
- वरुण चक्रवर्ती
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
- विल यंग
- रचिन रवींद्र
- केन विलियमसन
- डेरिल मिचेल
- टॉम लैथम (विकेटकीपर)
- ग्लेन फिलिप्स
- माइकल ब्रेसवेल
- मिचेल सैंटनर (कप्तान)
- मैट हेनरी/जैकब डफी
- काइल जेमिसन
- विलियम ओरो
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करती है।