Greater Noida : ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद के मंझावली पुल से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की प्रक्रिया अब तेज़ हो गई है। इसके लिए राज्य शासन से 25.62 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है, और जिला प्रशासन की ओर से भूमि खरीद की प्रक्रिया भी अगले सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी। करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण साढ़े 6 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा, जिसके लिए किसानों से सहमति प्राप्त करने के बाद रजिस्ट्री कराकर भूमि पर कब्जा लिया जाएगा।
भूमि खरीद और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया
सड़क निर्माण के लिए प्रशासन को मुरसदपुर, अफजलपुर, जगनपुर और अट्टा गुजरान गांवों से करीब 6.8884 हेक्टेयर जमीन खरीदनी है। इसके बदले 40 किसानों को 3720 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही किसानों की सूची तैयार कर ली है और मुआवजा वितरण के लिए बजट शासन से जारी हो चुका है। भूमि खरीद के लिए सूचना प्रकाशन भी हो चुका है, और अब तक किसी भी किसान ने आपत्ति नहीं की है। सात दिनों की निर्धारित अवधि में दो दिन शेष हैं, और माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक सभी जमीन का बैनामा कर मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा।
10 वर्षों से रुका हुआ सड़क निर्माण
मंझावली पुल तक सड़क निर्माण की यह परियोजना लगभग 10 वर्षों से अटकी हुई थी। इसमें मुख्य कारण मुआवजा दर को लेकर किसानों के साथ विवाद था। लेकिन अब प्रशासन ने सभी किसानों से सहमति प्राप्त कर ली है, और विवादों का समाधान करते हुए जमीन खरीदने की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया है। यह सड़क फरीदाबाद जाने के लिए एक प्रमुख मार्ग बनेगी, जिससे यातायात में सुधार होगा और क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
फिलहाल कच्चे मार्ग का उपयोग
जब तक नई सड़क का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक लोग मंझावली पुल तक जाने के लिए ग्रेटर नोएडा की सीमा में बने कच्चे मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, इस मार्ग से वाहन चलाने में खतरा बना रहता है, क्योंकि कच्ची सड़क पर बारिश या लापरवाही के कारण वाहन फिसल सकते हैं। इस मार्ग से भारी और हल्के सभी प्रकार के वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा भी रहता है।
अग्रिम कार्यों की उम्मीद
अपर जिलाधिकारी (Greater Noida) भू-आधिपत्य, बच्चू सिंह ने कहा, “भूमि खरीद के लिए किसानों से सहमति ली जा रही है। अगले सप्ताह तक प्रशासन जमीन पर कब्जा लेकर मुआवजा वितरित करेगा, और इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा।”
ग्रेटर नोएडा को फरीदाबाद से जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की शुरुआत से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नया मुकाम मिलेगा। अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया के पूरा होते ही इस मार्ग से रोज़ाना यात्रा करने वालों को राहत मिल सकेगी, और क्षेत्र के विकास में भी तेजी आएगी।
ये भी पढ़ें : Delhi-NCR Weather Update : दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने दी दस्तक,19 मार्च को 38 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”