Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित एक होटल के मालिक कृष्ण कुमार शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। घटना 9 नवम्बर की रात की है, जब एक बदमाश गाड़ी से होटल पहुंचा और पिस्टल दिखाकर शर्मा को धमकी दी। इस दौरान उनके साथ मौजूद सरकारी गनर ने विरोध किया, जिससे आरोपी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित होटल मालिक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पूरा मामला:
कृष्ण कुमार शर्मा, जो थाना रबूपुरा क्षेत्र के म्याना गांव के निवासी हैं, का थाना बीटा-2 क्षेत्र के ऐच्छर इलाके में एक होटल है। 9 नवम्बर की रात वह अपने सरकारी गनर सोहनपाल धामा के साथ होटल पर बैठे थे, तभी एक अज्ञात युवक गाड़ी से वहां पहुंचा। युवक ने पहले सिगरेट मांगी और फिर अचानक पिस्टल निकालकर शर्मा को धमकाने लगा। इस पर गनर ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाते ही ऐच्छर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान भी चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।
पुत्र की हत्या के बाद मिला था सुरक्षा गनर:
कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उनके 15 वर्षीय बेटे कुणाल का 1 मई 2024 को बदमाशों द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव बुलंदशहर की नहर में मिला था। इस घटना में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें कुणाल भाटी, हिमांशु चौधरी, और मनोज शामिल थे। इस मामले में हिमांशु की महिला मित्र तनु, जो हरियाणा के एक कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी, को भी गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद से ही उनकी सुरक्षा के लिए एक सरकारी गनर मुहैया कराया गया है।
जमानत पर छूटे आरोपी ने बनाया समझौते का दबाव:
कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उक्त घटना के एक आरोपी को जमानत मिल गई है, जिसके बाद से ही उस पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। आरोपी ने धमकी दी है कि वह सब कुछ भूलकर समझौता कर ले, वरना परिणाम गंभीर होंगे। 9 नवम्बर की घटना के बाद से शर्मा भयभीत हैं और अब होटल पर जाने से भी परहेज कर रहे हैं।
ये भी पढें..
पुलिस की कार्रवाई
थाना बीटा-2 पुलिस का कहना है कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।