Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-2 में एक महिला से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि लव कुमार ठाकुर और उसके पिता राजेश कुमार ठाकुर ने महिला को व्यापार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर यह बड़ी रकम हड़प ली। पीड़िता बाला देवी ने तीन साल पहले लव कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बन गए और लव ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया।
मुनाफे का झांसा देकर ठगी
आरोप है कि लव कुमार ने कुछ समय बाद बाला देवी को मजबूरी का हवाला देते हुए एक लाख रुपये की ठगी की। इसके अलावा, उन्होंने बाला देवी की बेटी के खाते से 60 हजार रुपये भी निकलवाए। इसके बाद, व्यापार में निवेश और मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर लव और उसके पिता ने बाला देवी से कुल 55 लाख रुपये हड़प लिए। इस तरह, बाला देवी से कुल 62 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़िता ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर सेक्टर बीटा-2 कोतवाली में लव कुमार ठाकुर और उनके पिता के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..
Ghaziabad: मसूरी पुलिस की मुठभेड़ में जिला बदर गोकश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में भी लगी गोली
पुलिस की जांच जारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवेचना के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।