Greater Noida: शनिवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा सामने आया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। घटना में युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था, जो अचानक नियंत्रण खोकर एक बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि बाइक की गति काफी तेज थी, और जब वह बिजली के खंभे से टकराई तो युवक के सिर में गंभीर चोट आई। युवक के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत सहायता के लिए दौड़े, लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
ये भी पढ़ें..
Baba Siddiqui Murder: किसने दिया 24 घंटे में Bishnoi Gang को खत्म करने का ओपन चैलेंज?
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से किया इंकार
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन युवक के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। परिवार का कहना है कि वे इस मामले में पुलिस की कोई हस्तक्षेप नहीं चाहते। पुलिस ने स्थिति को समझते हुए मामले की जांच स्थगित कर दी है और आगे की कार्रवाई परिजनों की सहमति के अनुसार की जाएगी।