Ghaziabad News: गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने श्रावण मास के चौथे सोमवार को देखते हुए रविवार रात 10 बजे से रूट डायवर्जन की घोषणा की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यह डायवर्जन प्लान सोमवार को जलाभिषेक समारोह के समापन तक लागू रहेगा। डायवर्जन मुख्य रूप से दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास लागू किया जाएगा। इस दौरान जीटी रोड पर ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। विजयनगर की तरफ से जीटी रोड की तरफ आने वाले वाहनों को भी मिलिट्री ग्राउंड से आगे जाने पर रोक रहेगी।
ाकुरद्वारा फ्लाईओवर के नीचे नो-व्हीकल जोन
डायवर्जन के दौरान चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा और मेरठ तिराहा की तरफ जाने वाले वाहनों को ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से डायवर्ट किया जाएगा। फ्लाईओवर से किसी भी वाहन को जस्सीपुरा या हापुड़ तिराहा की तरफ नीचे नहीं जाने दिया जाएगा। विजयनगर की तरफ से आने वाले वाहनों को गौशाला बैरियर से दूधेश्वर नाथ मंदिर की तरफ आगे नहीं जाने दिया जाएगा। चौधरी मोड़ की ओर से दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन रामलीला मैदान में पार्क कर पैदल मंदिर जाएंगे। इसी तरह विजयनगर की ओर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन मिलिट्री ग्राउंड में पार्क कर पैदल मंदिर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, भारी बारिश की संभावना, इन पांच दिनों तक रहना होगा सावधान
श्रावण मास में सोमवार को जलाभिषेक का महत्व
श्रावण शिवरात्रि का पर्व भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। इस माह में सोमवार को व्रत रखने का भी विशेष महत्व माना जाता है। दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरि ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं। कुछ लोग अभी भी हरिद्वार से पवित्र जल ला रहे हैं। स्थानीय निवासी भी इस दिन भोजन करने से पहले मंदिर में जलाभिषेक करते हैं।