Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा में किराये पर रहने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। मकान मालिक ने ही शराब पिलाने के बाद सिर पर पत्थर से वार कर युवक की हत्या कर दी थी। हत्या की वजह अवैध संबंधों का विरोध और किराया नहीं देना बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे, जबकि दोनों रिश्ते में मामा-भांजी लगते थे।
मृतक बिहार का रहने वाला था
मूलरूप से बिहार के पूर्णिया निवासी 28 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ खोड़ा में किराये पर रहता था और मजदूरी करता था। जिस मकान में वह रह रहा था, उसका मालिक उसकी पत्नी का रिश्ते में मामा लगता था। गुरुवार सुबह युवक का शव अभयखंड स्थित पार्क में मिला। जांच में पता चला कि बुधवार शाम को वह अपनी पत्नी की बड़ी बहन के घर गया था। करीब 7 बजे मकान मालिक का फोन आने पर वह कुछ देर में लौटने की बात कहकर निकला था। जब पत्नी ने कुछ देर बाद फोन किया, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों ने रातभर उसे खोजा और अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना दी।
आखिरी कॉल से खुला राज
जब पुलिस को युवक का शव मिला तो उसकी जेब से मोबाइल बरामद हुआ। फोन चालू करने पर आखिरी कॉल मकान मालिक की निकली। पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का निधन करीब दस साल पहले हो चुका है और वह बेटे और बहू के साथ रहता है। पहले वह राजमिस्त्री था, लेकिन अब मकान में रह रहे आठ किरायेदारों से होने वाली आमदनी से अपना गुजारा कर रहा था।
ऐसे दी वारदात को अंजाम
आरोपी ने बताया कि जनवरी में मृतक की पत्नी से उसके अवैध संबंध बन गए थे, लेकिन जब पति को इसकी जानकारी हुई तो महिला ने उससे दूरी बना ली। इसके अलावा, मृतक ने दो महीने का किराया 3600 रुपये भी नहीं दिया था। इससे नाराज होकर आरोपी ने युवक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसने युवक को पार्क में बुलाया, शराब पिलाई और नशे की हालत में सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह आराम से घर लौट आया।
यह भी पढ़ें: Delhi News: Women’s Day पर महिलाओं को मिला तोहफा, महिला समृद्धि योजना का हुआ ऐलान, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।