Ghaziabad News : टीबी के बढ़ते मामलों को लेकर देश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत मात्र 90 दिनों में पांच हजार से अधिक नए टीबी मरीजों का पता चला है। इतने अधिक संख्या में मरीजों का मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है, और इसके मद्देनजर शासन स्तर से मॉपअप राउंड चलाने का निर्देश जारी किया गया है। इस राउंड में विशेष रूप से उच्च संक्रमित क्षेत्रों (हाई रिस्क एरिया) को कवर किया जाएगा, ताकि किसी भी छूटे हुए टीबी मरीज का पता चल सके और टीबी उन्मूलन में और सफलता हासिल की जा सके।
सघन टीबी अभियान और मॉपअप राउंड की योजना
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव के अनुसार, देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में जिला स्तर पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है। 90 कार्यदिवसों में अब तक 7.50 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, और इस दौरान 5273 मरीजों का पता चला है। अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, और शासन स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
डॉ. यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिन मरीजों का पता नहीं चल पाया है, उन्हें ढूंढ़ने के लिए मॉपअप राउंड चलाया जाएगा। इस राउंड में विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर दिया जाएगा, जहां टीबी के मरीजों की संख्या अधिक है।
हाई रिस्क एरिया में मॉपअप राउंड
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि शासन के निर्देश पर 24 मार्च 2025 के बाद हाई रिस्क एरिया का चयन किया जाएगा। इन क्षेत्रों में मॉपअप राउंड चलाते हुए टीबी मरीजों को ढूंढ़ा जाएगा। अभी तक विजयनगर, लोनी और खोड़ा जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं, और इन इलाकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
टीबी मुक्त देश की दिशा में कदम
भारत सरकार (Ghaziabad News) ने 2025 तक टीबी को पूरी तरह से उन्मूलन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इसके लिए विभिन्न योजनाओं और अभियानों के माध्यम से टीबी के मरीजों की पहचान और इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल टीबी के मरीजों की संख्या को कम करना है, बल्कि लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।
ये भी पढ़ें : Land For Job Case : ED ने लालू परिवार को भेजा समन, तेजप्रताप और राबड़ी देवी से आज हो सकती है पूछताछ
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”